Telangana के मुख्यमंत्री K Chandrashekhar Rao अपनी सियासी रफ्तार बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने रविवार को Karnataka के पूर्व सीएम HD Kumaraswamy से मुलाकात की। खबर है कि इस दौरान दोनों नेता बगैर Congress के विपक्षी एकता की योजना बना रहे हैं। खास बात है कि यह बैठक ऐसे समय पर हुई है, जब Bharatiya Janata Party दक्षिण भारतीय राज्यों में अपना विस्तार करने की कोशिश कर रही है।
#congress #telnagana #kcr #kchandrashekharrao #kumaraswamy